Site icon

Manohar Joshi : महाराष्ट्र के पूर्व मुखमंत्री मनोहर जोशी का 86 साल के AGE में हुआ निधन |

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी :  शिक्षक से मुख्यमंत्री और फिर लोकसभा स्पीकर से बना राजनीतिक सफर |

मनोहर जोशी महाराष्ट्र के पूर्व CM का आज दिल का दौड़ा पड़ने से उनका निधन हो गया । और उन्होंने ने टीचर से लोकसभा स्पीकर बनने तक का सफर ताय किया था । और आइये जानते है. उनके बारे मे शुरुआती जीवन मे मनोहर जोशी RSS से जुड़े थे. फिर शिवसेना की 1966 मे स्थापना के बाद वो उससे जुड़ गए । मनोहर जोशी शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के सबसे करीबी थे । मनोहर जोशी के बीते दिन दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के हिंदुआ आस्पताल मे भर्ती कराया गया था । जहां 23 फरवरी को उन्होंने अपनी अंतिम सांस लिया । पूर्व CM को पिछले साल भी ब्रेन हैमरेज के बाद आस्पताल मे भर्ती कराए गए थे । मनोहर जोशी के पार्टी वाले शरीर को उनके निवास स्थान पर दोपहर 2 बजे तक पहुचाया और उनका सभी लोगों से  आखरी दर्सन हुआ । और आज उनका अंतिम संस्कार  दादर समसान भूमि मे 23 फरवरी को हो गया । मनोहर जोशी का जन्म 2 दिसंबर 1937 नंदवी मे हुआ था । वे एक बहुत अच्छे नेता थे । और मनोहर जोशी ने वर्ष 1976 से 1978 तक वे मुंबई के मेयर भी थे । इसके बाद साल 1995 की बात है । जब महाराष्ट्र मे शिवसेना और भाजपा की गठबंधन सरकार बनी और तब उन्हे महाराष्ट्र का CM बनाया गया । तब मनोहर जोशी 1999 से 2004 तक CM बने रहे ।

लोकसभा स्पीकर भी बने मनोहर जोशी –महाराष्ट्र के CM बनने के बाद मनोहर जोशी को साल 2002 मे केंद मे अटल विहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान लोकसभा स्पीकर भी बनाया गया । और उस समय शिवसेना और भाजपा मे गठबंधन था । तब मनोहर जोशी ने साल 2004 तक लोकसभा स्पीकर का पद संभाला था । और मनोहर जोशी एक बहुत अच्छे स्पीकर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी थे । और आज उनका 23 फरवरी साल 2024 मे निधन हो गया ।

Exit mobile version