- Up Badaun News – बदायूं में अस्तुरे से दो बच्चों का गला काट कर किया हत्या और पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर मे किया ढेर । उत्तर प्रदेश के बदायूं मे एक नाई ने दो सगे भाइयों को एक साथ गला काट कर किया हत्या । और पूरे इलाके मे हुआ हंगामा और हत्या के बाद लोगों ने विरोध किया और टाइम सब लोग सड़कों पर उतरे और कुछ लोगों ने जाम कर तोड़फोर किया ।और गुस्से मे आरोपी के दुकान को लोगों ने जला दिया, और सुनने मे आया की दोनों बच्चों ने आरोपी के घर चाय पीने गए थे । लेकिन उसी टाइम दोनों भइयों को आरोपी ने मौत के घाट उतार दिया । और वहाँ घटना अस्थल पर लोगों से पूछताछ करने के बाद पूरा बात पता नहीं चल पाया । और दोनों भइयों की हत्या होने के बाद मौके पर पुलिस को सूचना दिया गया । और पुलिस आने पर आरोपी ने फायरिंग करने की कोशिस किया । और उसी बीच पुलिस ने आरोपी जावेद को इंकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया । और बच्चों के लास को पोस्टमातम के लिए भेजा । और आरोपी जावेद को अस्पताल मे भर्ती कराया गया ।